नाटक सोते रहो ने किया समाज को जगाने का काम
छतरपुर। भारत उदय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान छतरपुर द्वारा भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से पांच दिवसीय शंखनाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किशोर सागर तालाब के पास स्थित ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। नाट्य समारोह के दूसरे दिन हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक सोते रहो का मंचन किया गया जिसने एक घंटे तक दर्शकों को भरपूर हंसाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन सपत्नीक मौजूद रहे वही विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी संजय शर्मा, कमल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल और दमयंती पाणी मौजूद रहीं। देश के प्रख्यात व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय के व्यंग्य पर आधारित इस नाटक की परिकल्पना एवं निर्देशन तरुण दत्त पाण्डेय का था। नव नृत्य नाट्य संस्था भोपाल के बारह कलाकारों ने शुरुवात से ही हंसी के फुहारे छोडऩे शुरू किए जो कि अंत तक कायम रहे।
यह थी नाटक की कहानी
सोते रहो, जैसा कि नाम से ही समझ आता है कि आसपास कुछ भी होता रहे पर कुम्भकरण की तरह लोग सोते रहते हैं उन्हें दुनिया, समाज से कोई फर्क नहीं पड़ता प्रेम जन्मेजय द्वारा लिखित इस व्यंग्य में समाज के उन सेवकों के बारे में दर्शाया गया है, जो आंखें तो खुली रखे हैं पर फिर भी सो रहे हैं। अपना काम निकालने के लिए जागते हुए भी अपनी आंखें बन्द रखते हैं नशा धन दौलत का है पर दिखाते शराब का है। यहां तक की धन दौलत के नशे में अपनों तक को भूल जाते हैं। समाज की कुछ इन्हीं व्यवस्थाओं पर कटाक्ष करते हुए तीन परिवारों की कहानी आगे बढ़ती है यह नाटक गढ़ा गया है। एक पंजाबी, एक बंगाली और एक साउथ इंडियन फैमिली एक साथ पार्टी करते हैं उसी दौरान एक महिला का नेकलेस खो जाता है। पार्टी के दौरान समाज के भ्रष्टाचार की परतें भी खुलतीं है। पुलिस को फोन लगाने पर लाइन कभी श्मशान घाट लगता है तो कभी पागलखाने। इस दौरान जबरदस्त हास्य पैदा होता है। पुलिस साउथ इंडियन फैमिली के आदमी को गिरफ्तार कर जमकर पीटती है लेकिन तभी वाइफ को ख्याल आता है कि उसने तो हार पहना ही नहीं था। चूंकि सभी नशे में रहते हैं इसलिए किसी को कोई होश नहीं रहता। बीच में समाज के लिए कई संदेश पिरोए इस नाटक को दर्शकों ने जमकर सराहा। आज शुक्रवार को इस महोत्सव में दो नाटकों का मंचन होगा जिसमें एक एकल नाटक दयाशंकर की डायरी, औरैया से आए कलाकार अखंड शर्मा की प्रस्तुति होगी तो वहीं दूसरा हास्य नाटक प्रेमकथा रचना मिश्रा के निर्देशन में भोपाल से आई टीम के द्वारा किया जाएगा।