शराबी ट्रक चालक ने बाईक सवार को कुचला, मौत
छतरपुर। रविवार की दोपहर 3 बजे छतरपुर सागर रोड पर हीरापुर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बड़ामलहरा के एक बाईक सवार युवक को कुचल दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हुए इस युवक की जान चली गई। हादसे को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को भीड़ ने मुंगवारी प्लाजा पर रोककर ड्राईवर और क्लीनर को बुरी तरह पीटा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश से लखनऊ की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक योगेश कुमार और उसके साथी क्लीनर दोपहर 3 बजे शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे तभी हीरापुर के समीप इस ट्रक ने बड़ामलहरा निवासी बाईक सवार जीतेन्द्र प्रताप सिंह तनय नरेन्द्र सिंह को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। उधर स्थानीय लोगों की सूचना के बाद घायल युवक को बड़ामलहरा अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर हादसे के उपरांत मौके से भाग रहे ट्रक को भीड़ ने मुंगवारी टोल प्लाजा पर रोक लिया और फिर ट्रक चालक व क्लीनर की बुरी तरह पिटाई कर दी। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राईवर और क्लीनर को भीड़ से बचाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।