छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीती शाम देरी तिराहा के समीप एक तेज रफ्तार डंफर के चालक ने बाईक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर का रहने वाला दीपक अहिरवार अपने दोस्त रिंकू पुत्र प्रभुदयाल अहिरवार उम्र 24 वर्ष के साथ किसी काम से छतरपुर आया था। काम निपटाने के बाद जब दोनों वापिस अपने घर जा रहे थे तभी छतरपुर में देरी तिराहा के पास एक तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दीपक और रिंकू बुरी तरह घायल हो गए थे। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, साथ ही परिजनों को सूचना दी गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीपक अहिरवार को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया गया है कि दीपक के सिर में गंभीर चोट लगी है।