दशहरा मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
छतरपुर। बुधवार को होटल लॉ कैपिटॉल में आयोजित दशहरा मिलन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल चौधरी, एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन,की अध्यक्षता में विशिष्ठ अतिथि के रूप में हेमंत कुशवाहा जिला विधिक सहायता अधिकारी, एसडीएम अनिल राठौर, आई एम ए अध्यक्ष डॉ गायत्री नामदेव एवं बुंदेलखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश राजपूत सागर की गरिमामयी उपस्थिति में शहर की 6 से भी अधिक विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्थाओं द्वारा शहर की दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
जिसमें महर्षि विद्या मंदिर प्राचार्य सी के शर्मा को एक ऐसी प्रतिभा के रूप में सम्मानित किया गया जिन्होंने 65 वर्ष की उम्र में बरेली से नेपाल तक 1500 किमी साइक्लिंग कर यह कर दिखाया कि किसी भी कार्य करने के लिए उम्र कोई मायनें नही रखती एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उत्कृष्ट शिक्षा सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित किया गया ।
वहीं दूसरी ओर छतरपुर जिले की उदयीमान बुंदेली लोकगायिका कविता शर्मा को उनके बहुचर्चित लोकसंगीत आगड़ दम बागड़ दम के लिए उत्कृष्ट लोक गायिका सम्मान से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में रामसिंह राय एवं नीलम तिवारी लोककला मंडली द्वारा देश भक्ति पूर्ण बुन्देली लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम आकर्षक संचालन महर्षि स्कूल के कुलदीप खरे एवं कवि प्रमोद सारस्वत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल सोनी एवं पंकज कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओ को सम्मानित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित करना था जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अभूतपूर्व प्रतिभाओं के माध्यम से छतरपुर शहर का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर हम नगरवासियो को गौरवान्वित कर युवाओं के प्रेरणा श्रोत बने। निर्वाणा फाउंडेशन को महर्षि विद्या मंदिर द्वारा 5001 की राशि को सहयोग के रूप में आश्रम संचालक संजय सिंह द्वारा असहाय बच्चो के लिए किए जा रहे कार्य के लिए सौंपे एवं आगे भी सहयोग के लिए विद्यालय प्राचार्य द्वारा आस्वस्त किया गया।