बिजावर। विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा विधानसभा की जनता से मेल-मिलाप करने के लिए विधानसभा के आधा दर्जन स्थानों पर दशहरा मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन की श्रृंखला का पांचवां आयोजन सोमवार को झमटुली के रामघाट पर संपन्न हुआ, जिसमें बुंदेली कला के रंग भी देखने को मिले।
दोपहर 12 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चला, जिसमें विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने उपस्थित जनता को दशहरे की शुभकामनाएं देकर तिलक लगाया और उनका हाल जाना। वहीं जनता ने एक बड़े पुष्पहार से विधायक का अभिनंदन किया। आयोजन में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों की जनता शामिल होने पहुंची थी, जिनके मनोरंजन हेतु क्षेत्रीय लोकगीत कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गईं। उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए विधायक ने उनकी समस्याओं को जाना और शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा दिया। अपने उद्बोधन में विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि किसानों के लिए अभी का समय बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि कहीं कटाई चल रही है तो कहीं पर बोवनी की तैयारी, बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में आपकी मौजूदगी यह प्रदर्शित कर रही है कि आपका स्नेह और आशीर्वाद पूर्व की तरह आज भी मेरे साथ है। आपका यही स्नेह मेरी ऊर्जा का स्रोत है, जो मुझे क्षेत्र का विकास करने में सहयोग करती है। श्री शुक्ला ने बताया कि चूंकि उनकी विधानसभा काफी बड़ी है, जिसके चलते अलग-अलग गांव में जाकर लोगों से मिलना संभव नहीं होता इसलिए वे हर दो से तीन माह के अंतराल में एक सार्वजनिक आयोजन करते हैं, जिसके माध्यम से सभी से मिलना हो जाता है और जनता की बात सुनने का अवसर मिल जाता है।