छतरपुर। पैगम्बर मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिन को मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर जिले भर में मुस्लिम समाज द्वारा सूर्योदय के पहले फजर की नमाज अदा की गई। इसी के साथ यह पर्व शुरू हुआ। दिन-भर एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी पर्व की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। मुस्लिम समाज ने इस बार शान और शौकत के साथ निकलने वाले जुलूस को स्थगित रखा। पुलिस और प्रशासन पूरा मुस्तैद रहा ताकि कहीं से भी शांति भंग होने की खबर न मिले।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया। समाज के लोगों ने ईदगाह में फजर की नमाज अदा की। जिले के भिन्न स्सिों से सूचनाएं मिली हैं कि वहां मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस नहीं निकाला, समाज की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि छतरपुर कोतवाली पत्थरकाण्ड में बेगुनाह लोगों  को पकड़कर जेल भेजा गया है इसलिए वे इस बार जुलूस नहीं निकालेंगे। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर काूनन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। लोग शांतिपूर्ण त्यौहार मना रहे हैं। एसपी अगम जैन, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अखिल राठौर लगातार भ्रमण कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगातार  बैठकें की गई है। सभी विभाग सामंजस्य बनाकर कार्य कर रहे हैं। त्यौहार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी है उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस सभी ईदगाह एवं अन्य स्थलों में सुबह तीन बजे से ड्यूटी कर रही है।
राजनगर में धूमधाम से मनाया गया ईद मीलादुन्नवी पर्व
खजुराहो। राजनगर में ईद मीलादुन्नवी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर की मस्जिदों और सड़क मार्गों को आकर्षक लाइटों से रोशन किया गया। मुस्लिम भाइयों ने अपने सबसे बड़े त्यौहार हजरत मुहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर जमकर आतिशबाजी की और नमाज अताकर अपने जिले सहित दुनियां भर में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी,इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने नए कपड़े पहनकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, साथ ही हिन्दू भाइयों को गले लगाकर भाईचारे का पैगाम दिया वहीं नगर के हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी,वहीं राजनगर पुलिस ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नगर में शांति और सुरक्षा हेतु लगातार भ्रमण पर रहे। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने राजनगर पुलिस टी.आई.सिद्धार्थ शर्मा के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।