एकलव्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
दमोह - एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण हेतु पॉवर ग्रिड दमोह ले जाकर अनेक प्रकार की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के यशस्वी नेतृत्व एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन तथा कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसका संयोजन आईटीआई प्राचार्य शआनंद वर्धन भल्ला ने किया। इसमें इंजीनियरिंग अधिष्ठाता डॉ. अनिल पिम्पलापुरे, बेसिक एंड अप्लाइड साइंस की अधिष्ठाता डॉ. निधि असाटी, बसंत बमनेले, बबलू पटेल, मदन चड़ार, इमरान खान, पंकज अग्रवाल, विवेक शुक्ला, आयुष्मान जैन, राकेश जाटव, अंजलि ठाकुर एवम मनीषा लोधी का विशेष सहयोग रहा। इस भ्रमण का मूल उद्देश्य व्यावहारिक ज्ञान से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। इसमें सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक ज्ञानवर्धन किया।