छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,छतरपुर में शुक्रवार 3 नवंबर 23 को स्वीप कार्यक्रम के तहत इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में शिक्षक  नोडल अधिकारी डॉ. पी.एल. प्रजापति पुरुष मैटर शिक्षक श्री गुरु ओम मनु  महिला मेंटल शिक्षक श्रीमती निकिता यादव  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष  डॉ. अमिता अरजरिया तथा पुष्पेंद्र अरज़रिया एवं डॉ आनंद पांडे उपस्थित रहे । ईएलसी की बैठक में शिक्षक नोडल अधिकारी डॉ. पी.एल .प्रजापति ने मतदाता जागरूकता तथा सी.विजिल एप के बारे में विस्तार से बताते हुए उसके उपयोग को समझाया। बैठक में उपस्थित सभी छात्रों को श्री सीविजल एप डाउनलोड कराया गया। बैठक को आनंद पांडे तथा पुष्पेंद्र अरज़रिया ने शत  प्रतिशत मतदान करने के बारे में विस्तार से समझाया। ई.एल.सी के कैंपस एंबेसडर अजय कुशवाहा बीए द्वितीय वर्ष में विजिलअप तथा ई.एल.सी. के बारे में बताया। ई.एल.सी .बैठक में विश्वविद्यालय की कला ,वाणिज्य ,विज्ञान संकाय से 50-50 छात्रों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। यह सभी सदस्य मतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार की गतिविधियों में सहयोग करेंगे।