युवा संगम नाम से रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला संपन्न

छतरपुर। जिला प्रशासन छतरपुर के निर्देशन में 25 जून 2025 को प्रात: 10:30 बजे से महाराजा छत्रसाल बुन्देलखंड विश्वविद्यालय परिसर में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी एस.के. जैन ने बताया कि युवा संगम के लिए कुल 484 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमें टाटा मोटर्स द्वारा 58 आवेदक, एल.जी. इलेक्ट्रानिक्स 55 आवेदक, पेटीएम प्राईवेट लिमिटेड 9 आवेदक, यशस्वी स्किल बेंचर 26 आवेदक, एसआईएसएस सिक्योरिटी भिलाई 11 आवेदक, क्विस कॉर्प 16 आवेदक, डीम लाईन इंटर प्राईजेज द्वारा 35 आवेदक, आईसेट छतरपुर द्वारा 22 आवेदक, शिवशक्ति बायोटेक द्वारा 35 आवेदक, एलआईसी छतरपुर द्वारा 35, एसबीआई लाइफ छतरपुर द्वारा 35, सनसूर प्राईवेट लिमिटेड छतरपुर द्वारा 35 इस प्रकार कुल 372 आंकाक्षी युवाओं का प्रांरमिक चयन किया गया।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र छतरपुर द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 14 आवेदको को राशि रुपये 115.30 लाख का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले युवा आकांक्षियों के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन, बी.एम.आई, ब्लड प्रेशर की जांच युवा परामर्श सेवाएं, मनहित मोबाइल ऐप उमंग, हेल्पलाइन 14425 की जानकारी, स्वस्थ्य यकृत मिशन, नशा एवं तम्बाकू निषेध, पोषण संबंधित गतिविधियां, फिजिकल एक्टिविटी एवं योग, आभा आई.डी.इत्यादि गतिविधियां भी नि:शुल्क आयोजित की गई।