पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें: आईजी हिमानी खन्ना

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने की अपराध समीक्षा बैठक, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
छतरपुर। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्रीमती हिमानी खन्ना छतरपुर प्रवास पर रहीं। उनके आगमन पर गार्ड द्वारा जनरल सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में अपराध समीक्षा बैठक ली, जिसमें जिले के सभी थानों के लंबित अपराधों, महिला संबंधी प्रकरणों और शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया और दिशा ई-लर्निंग सेंटर का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से संवाद किया।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना ने आईसीजेएस और सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रविष्टियों की जांच की। उन्होंने थाना प्रभारियों को शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सतत गश्त और निगरानी के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर नजर रखने और पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करने, जर्जर भवनों और पेड़ों से नागरिकों को सावधान करने और सक्रिय पेट्रोलिंग के निर्देश दिए। बैठक के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें श्रीमती खन्ना, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी और रक्षित निरीक्षक ने हिस्सा लिया। इसके बाद दिशा ई-लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई और जरूरतों के बारे में बातचीत की गई।
कोतवाली थाने को मिला जिले का पहला आईएसओ सर्टिफिकेट
पुलिस लाइन के बाद पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्रीमती हिमानी खन्ना ने सिटी कोतवाली थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के सभी कक्षों का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कोतवाली थाना को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना जिले का पहला थाना है, जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।