राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मिला सम्मान
छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 का आयोजन महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर के शताब्दी हॉल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ जैसवाल के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिलिंद नागदेवे, कुलसचिव यशवंत पटेल, एसडीएम अखिल राठौर, सहायक नोडल स्वीप प्रो. सुमति प्रकाश जैन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया और राष्ट्रगान गाया गया, इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग का संदेश सभी उपस्थित जनों द्वारा सुना गया। तत्पश्चात् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैसवाल द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई एवं फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम के दौरान 18-19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं को पी.व्ही.सी. ईपिक कार्ड, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा के दो दो बीएलओ, मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने सभी को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। मतदाता दिवस के कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागदेवे द्वारा आभार व्यक्त कर समारोह का समापन किया गया।