आबकारी विभाग और पुलिस ने पकड़ी 142 लीटर अवैध शराब

छतरपुर। गत रोज जिले के गढ़ीमलहरा में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 142 लीटर अवैध शराब जप्त की। जिला आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने बताया कि विभागीय टीम ने गढ़ीमलहरा पुलिस के सहयोग से वार्ड क्रमांक 12 चौरसिया मोहल्ला में अवैध रूप से संग्रहित की गई शराब को जप्त किया है। शराब को जप्त करने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, जिसकी विवेचना जारी है। आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए थे जिनकी तलाश की जा रही है। जप्त शराब की कीमत करीब 72 हजार रुपए आंकी गई है। कार्यवाही करने वाली टीम में आबकारी विभाग के एसआई अजय वर्मा, जितेंद्र शर्मा, सौरभ सिंह, सोमू सिंह, हेड कांस्टेबल रामनरेश, कांस्टेबल रामसेवक, गड़ीमलहरा थाना के एसआई किशन लाल, आरक्षक दसरथ सिंह, यशवंत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।