तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न
छतरपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय छतरपुर में गुरूवार को नगरीय राजभाषा कार्यक्रम समिति द्वारा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरिशचन्द्र द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य, आनन्दम के लखनलाल असाटी के विशिष्ट आतिथ्य तथा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नवीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
केन्द्रीय विद्यालय की श्रीमती सीमा शर्मा को अगर मैं फिल्म स्टार होती विषय पर भाषण के लिये प्रथम पुरस्कार मिला, नेहरू युवा केन्द्र की खुशी करवरिया को नैतिक मूल्य पर द्वितीय तथा मनोरंजन जगत का देश की संस्कृति में योगदान पर केन्द्रीय विद्यालय के पवन पाठक व नैतिक मूल्यों की गिरावट विषय पर दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के मुकेश कुमार को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता में उन्नति त्रिपाठी, अमोल लाल तथा केशव सिंह सेंगर ने भी विचार रखे। मुख्य अतिथि हरिशचन्द्र द्विवेदी ने कहा कि तात्कालिक भाषण का अभिप्राय है कि प्रतिभागी पूर्व से विचार बनाके आने की जगह तुरंत अपनी योग्यता को प्रस्तुत करे। लखनलाल असाटी ने कहा कि बोलने के पहले हमें उस विषय को बहुत स्पष्ट करना चाहिए। नवीन शर्मा ने कहा कि तात्कालिक भाषण से हमारी निर्णायक क्षमता और भाषा ज्ञान मजबूत होता है। समारोह का संचालन प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया। आयोजन में सहायक शाखा प्रबंधक आशुतोष शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।