नेत्र रोगी को भारी पड़ी चिकित्सक की लापरवाही
छतरपुर। शहर के बुंदेलखंड हॉस्पिटल में पदस्थ डॉ. पंकज गुप्ता पर एक व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक उपचार करने के आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़त का आरोप है कि डॉ. पंकज गुप्ता ने ठीक से जांच किए बिना उसकी आंखों का ऑपरेशन कर दिया, जिस कारण से उसकी आंखों में इन्फैक्शन हो गया और उसे ग्वालियर में महंगा उपचार कराना पड़ा।
ईशानगर क्षेत्र के ग्राम गहरवार निवासी सुरेश पुत्र शंकर लाल मिश्रा उम्र 40 वर्ष ने बताया कि गत 4 जनवरी 2025 को उसने छतरपुर शहर के नौगांव रोड पर संचालित बुंदेलखंड हॉस्पिटल में पदस्थ डॉ. पंकज गुप्ता से 20 हजार रुपए में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। सुरेश का आरोप है कि जिस वक्त डॉ. गुप्ता ने उसका ऑपरेशन किया, उस वक्त उसकी डायबिटीज का स्तर 256 था और डॉक्टर गुप्ता ने बगैर जांच किए उसका ऑपरेशन कर दिया जिसके चलते ऑपरेशन के बाद उसकी आंखों में इन्फैक्शन फैल गया। हालत बिगडऩे पर सुरेश ने ग्वालियर के एक बड़े अस्पताल में अपना इलाज कराया, जहां उसके लाखों रुपए खर्च हुए हैं। सुरेश मिश्रा ने सोमवार को ओरछा रोड थाना में शिकायती आवेदन देकर डॉ. पंकज गुप्ता पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।