छतरपुर में पकड़ा गया नकली खाद का भंडार
छतरपुर। किसानों की मजबूरी और जिले में व्याप्त खाद की कमी का लाभ लेने की मंशा से इन दिनों कुछ मुनाफाखोरों द्वारा जिले में नकली खाद का कारोबार किया जा रहा है। हालांकि कलेक्टर ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते लगातार कार्रवाईयां भी हो रही हैं। रविवार की शाम जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चंद्रपुरा में सिविल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली खाद का भंडार जप्त किया है। संभवत: यहां नकली बनाकर सप्लाई की जा रही थी। मौके पर मिलीं खाद की बोरियों को जप्त कर पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बुलाया, जिनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा में फोरलेन के पास मौजूद एक घर में नकली खाद बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की तस्दीक हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में संबंधित मकान पर दबिश दी गई, जहां खाद की करीब 250 बोरियां मिली हैं। उन्होंने बताया कि जप्त खाद की बोरियों में कुछ का रंग हरा है जबकि कुछ बोरियां सफेद रंग की हैं। मौके पर कुछ खुली हुई बारियां भी मिली हैं, जिससे संदेह हो रहा है कि यहां नकली अथवा मिलावटी खाद तैयार की जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है, जो मामले की अग्रिम विवेचना करेंगे।