त्यौहार से पहले पकड़ी गई नकली मावे की खेप
नौगांव। शनिवार को फूड इंस्पेक्टर के वाहन चालक और थाने के दो पुलिसकर्मियों द्वारा शहर के बस स्टैंड पर नकली मावे की खेप को पकडऩे की कार्रवाई की गई, लेकिन यह कार्रवाई उस वक्त संदेह के घेरे में आ गई जब नकली मावा जब्त करने के बाद इसे शहर के एक व्यापारी के मकान में रखवा दिया गया। बाद में जब मीडिया ने हस्तक्षेप किया, तब करीब 4 घंटे बाद जब्त नकली मावे को थाने ले जाया गया। इस मामले को लेकर जब फूड इंस्पेक्टर से बात की गई तो वे सफाई देते नजर आईं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली से छतरपुर जा रही एक बस से 35 (कार्टून) पेटी नकली मावा ले जाया जा रहा था, जिसे फूड इंस्पेक्टर वंदना जैन के वाहन चालक अमन ने नौगांव थाना के दो पुलिसकर्मियों के साथ बस स्टैंड से जब्त कर लिया। नकली मावा जब्त होने के बाद नियमानुसार इसे थाने जाना चाहिए था लेकिन फूड इंस्पेक्टर के वाहन चालक अमन और दोनों पुलिसकर्मियों ने ऐसा न करते हुए जब्त नकली मावा को खोवा व्यापारी महेंद्र कुमार रावत के मकान में रखवा दिया। जिस रिक्शे से नकली मावे की पेटियां व्यापारी के घर तक ले जाई गई थीं उसके चालक ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर के वाहन चालक अमन के कहने पर उसने पेटियां व्यापारी के घर तक पहुंचाई, और इसके लिए उसे मेहनताना भी नहीं दिया गया। करीब 4 घंटे बाद दोपहर के वक्त जब मीडियाकर्मियों को इस मामले की जानकारी लगी तो फूड इंस्पेक्टर वंदना जैन से फोन पर संपर्क किया गया, जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई के उनके निर्देशन में की गई है। खोवा व्यापारी के घर में जब्त माल रखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चूंकि नौगांव शहर में कहीं कोल्ड स्टोरेज नहीं है, जिस कारण से उनके पहुंचने तक माल को सुरक्षित रखने के लिए माल को निजी कोल्ड स्टोरेज में रखने के निर्देश दिए गए थे, उसी निर्देश का पालन करते हुए माल को व्यापारी के यहां रखवाया गया। गौरतलब है कि जिस व्यापारी के यहां जब्त माल रखा था, उसके घर पर भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है। यही सवाल जब फूड इंस्पेक्टर वंदना जैन से किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच कराएंगी। जब्त माल के संबंध में फूड इंस्पेक्टर वंदना जैन ने बताया कि कुल 34 पेटी नकली मावा जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 5 से 6 लाख रुपए है। यह नकली मावा कहां से आया और कहां जा रहा था फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि अभी जब्त माल को नौगांव थाना में रखवाया गया है, यदि कोई व्यक्ति माल पर अपना दावा नहीं करेगा तो विनष्टीकरण की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वंदना जैन द्वारा 34 पेटी नकली मावा जब्त करने की बात कही गई है जबकि रिक्शा चालक ने कुल 35 पेटी माल होने की बात मीडिया के सामने कही, जिससे नकली मावे की एक पेटी गायब होने की चर्चा भी हो रही है। बहरहाल जो भी हो लेकिन खाद्य विभाग की यह कार्रवाई संदेह के घेरे में है और शहर में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।