छतरपुर। पिछले दिनों बड़ामलहरा में आदतन अपराधी मंजू पटैरिया द्वारा एक अग्रवाल परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। उक्त मामले के पीडि़त परिवार के समर्थन में अब अग्रवाल समाज उतर आया है। अग्रवाल समाज द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर प्रकरण में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने और आरोपी को जिला बदर करने की मांग रखी गई है।
अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि चूंकि आरोपी द्वारा बड़ामलहरा निवासी रामकृपाल अग्रवाल के पूरे परिवार को जान से मारने का प्रयास किया गया है, इसलिए उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन प्रकरण में हत्या के प्रयास की धारा नहीं लगाई है, इसलिए समाज द्वारा प्रकरण में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने और आरोपी मंजू पटैरिया को जिला बदर घोषित करने की मांग रखी गई है।