परिजनो के आरोप, उसकी पत्नी ने प्रेमी से मिलकर करा दी हत्या
लवकुशनगर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ेरी गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां का भूरा साहू उम्र 26 वर्ष लगभग दो माह पहले अपनी पत्नी सुनैना और चार बच्चियों के साथ दिल्ली के बल्लभगढ़ मजदूरी के लिए गया था। परिजनों के अनुसार चंदला थाना क्षेत्र के भगौरा निवासी महेंद्र साहू नाम के शख्स जो उनके दूर का रिश्तेदार लगता है, उसने भूरा से भिवाड़ी राजस्थान में मजदूरी के अच्छे पैसे दिलाने व अन्य काम दिलाने को लेकर पत्नी सहित राजस्थान बुला लिया, भूरा अपनी पत्नी सुनैना और चार बच्चियों को लेकर बल्लभगढ़ से भिवाड़ी पहुंच गया। भूरा साहू के चाचा बेटू साहू और बड़े भाई नत्थू साहू ने बताया की भिवाड़ी से भूरा साहू का फोन आया था कि उसकी जान को खतरा है उसकी पत्नी सुनैना और महेंद्र मिलकर उसकी कभी भी हत्या कर सकते हैं। भाई का कहना है कि इसके बाद मैंने कहा था कि तुम वहां से काम छोड़कर वापस घर आ जाओ, लेकिन वह नहीं आया, एक बार फिर उसका फोन आया था कि मेरी पत्नी सुनैना बेवफा है महेंद्र से उसके सम्बंध हैं तो ये लोग मुझे कभी भी मार सकते हैं। 7 अगस्त 24 को भूरा साहू ने आखरी बार परिजनों से बात की थी, फिर आज तक उसका कोई पता नहीं है। बड़ा भाई नत्थू और चाचा बेटू साहू बल्लभगढ़ भी गए लेकिन वहां की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
नत्थू साहू ने बताया कि फिर उन्होंने लवकुशनगर थाना पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद लवकुश नगर पुलिस ने महेंद्र को पकड़ा था और उससे पूछताछ भी की थी। भूरा के परिवार के सदस्य पुलिस के साथ राजस्थान के भिवाड़ी गए थे और महेन्द्र साहू द्वारा हत्या कर शव जलाए जाने वाले स्थान पर जाकर देखा तो वहां कोई साक्ष्य नहीं मिले। परिवार के मुताबिक राजस्थान की पुलिस उन्हें घूमाती रही और इसके बाद घर आने को बोल दिया। पुलिस का कहना है कि भूरा यहां से चला गया था। वहीं लवकुशनगर थाना पुलिस क्षेत्राधिकार में घटना न होने की वजह से अपनी असमर्थता जाहिर कर रही है। ऐसे में पीडि़त परिवार बेहद परेशान है, और शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।
इस मामले में लवकुश नगर थाना प्रभारी प्रशांत सेन का कहना है कि मुंडेरी गांव के भूरा साहू के परिजनों ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उचित माध्यम से भिवाड़ी पुलिस को संबंधित मामले की सूचना दे दी गई थी। यह मामला भिवाड़ी -राजस्थान थाना क्षेत्र का है, तो वहां की पुलिस इसे लेकर विवेचना कर रही है।