छतरपुर। खाद की किल्लत न होने के दावे प्रशासन भले ही लगातार कर रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत नजर आ रही है। किसान अभी भी एक-एक बोरी खाद के लिए वितरण केन्द्रों के चक्कर काटता दिख रहा है। इसके साथ ही किसानों को खाद न मिलने के कारण उनकी बोवनी भी प्रभावित हो रही है।
गुरूवार को जिला मुख्यालय के खाद वेयर हाउस पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे लेकिन यहां पहुंचने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ कि आज अवकाश है और वेयर हाउस बंद है, जिसके बाद किसान मायूस होकर वापिस लौट गए। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं। खाद न मिलने के कारण उनकी बोवनी का कार्य रुका हुआ है। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर खाद लेने आए किसान जिला विपणन अधिकारी कार्यालय के बाहर अधिकारी-कर्मचारियों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन अवकाश के चलते कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।