जैविक खेती करने वाले किसानों को विधायक ने दी नि: शुल्क सामग्री
छतरपुर। जिले के उद्यानिकी विभाग में संचालित अटल भूजल योजनांतर्गत संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार एवं जैविक खेती करने वाले कृषकों को छतरपुर विधायक ललिता यादव द्वारा सामग्री का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग छतरपुर में इस वर्ष अटल भूजल योजनांतर्गत चयनित विकासखण्ड छतरपुर, राजनगर एवं नौगांव में अटल भूजल योजना द्वारा किसानों को संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना में प्रति हेक्टेयर बीस हजार रूपए की राशि की सामग्री अनुदान पर नि: शुल्क वितरित की जा रही है।
सब्जी की आधुनिक पद्धति से खेती करने वाले कृषकों उद्यानिकी में ऑनलाईन प्राप्त आवेदन अनुसार लॉटरी से चयनित कृषकों को यह सामग्री वितरित की जा रही है। सब्जी उगाने वाले कृषकों को सब्जी बीज, जैविक दवाईयां, नैपसैक स्प्रेयर पंप, प्लास्टिक क्रेट नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। इसी प्रकार जैविक पद्धति से खेती करने वाले कृषकों को उद्यानिकी विमाग में ऑनलाईन आवेदन करने पर कम्प्यूटराज्ड लोटरी से चयन होने के बाद वमीवेड़, जीवित केंचुए एवं शेडनेट आदि आठ हजार की सामग्री कृषकों को अनुदान पर नि:शुल्क वितरण छतरपुर विधायक श्रीमती यादव द्वारा कृषकों को सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा जिले के किसानों को शासन की महात्वाकांक्षी योजना के द्वारा उनके आर्थिक विकास के बारे में बताया गया। साथ ही जिन कृषकों को सामग्री नहीं मिली है उन कृषकों को उद्यानिकी विभाग में ऑनलाइन पंजीयन कराने की सलाह दी। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान जगदीश सिंह मुझाल्दा सहित 200 से अधिक किसान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।