छतरपुर। एक तरफ मप्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आम जनता के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेना कितना मुश्किल है इसका जीता जागता प्रमाण शुक्रवार को छतरपुर के जिला अस्पताल में देखने को मिला। यहां एक महिला अपने पति के इलाज के लिए मासूम बच्चा लेकर काफी देर तक भटकती रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के 42 वर्षीय भगवानदास राजपूत ग्राम वनपुरा थाना कुड़ीला के रहने वाले हैं। शुक्रवार को दोपहर के समय भगवानदास राजपूत जब खेत में मूंगफली निकाल रहे थे तभी थ्रेसर में हाथ चले जाने के कारण उसका हाथ कलाई से कट गया। किसी तरह परिवार के लोग इस युवक को छतरपुर के जिला अस्पताल लेकर आए जहां हाथ में पट्टी बंध गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे तत्काल ग्वालियर जाने की सलाह दे दी। अब परिवार के पास ग्वालियर जाने के लिए कोई सहारा नहीं था। किसान की पत्नि एक दुधमुंहे बच्चे को साथ लेकर पति को स्ट्रेचर पर रखे परेशान होती रही। किसी ने एंबुलेंस को कॉल करने की सलाह दी लेकिन एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने बताया कि जब तक ड्यूटी डॉक्टर बात नहीं करेंगे तब तक रिफर नहीं लिया जा सकता। ड्यूटी डॉक्टर अस्पताल से गायब थे। ऐसे में महिला अपने घायल पति को स्ट्रेचर पर रखे और बच्चे को गोद में लिए अस्पताल के बाहर परेशान होती रही। कुछ देर बाद ड्यूटी डॉक्टर मिले लेकिन एंबुलेंस को कॉल करने में उन्होंने रूचि नहीं दिखाई। खबर लिखे जाने तक मरीज को रिफर नहीं किया जा सका था।