छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह सहित डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैसवाल ने सीएम हैल्पलाईन, पीएम विश्वकर्मा, डुप्लीकेट समग्र, भू अर्जन, गिरदावरी, फसल उपार्जन, समग्र ई केवायसी, आयुष्मान कार्ड सहित फॉर्मर रजिस्ट्री एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने सीएम हैल्पलाईन की फरवरी 2025 माह की ग्रेडिंग में विभागवार समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, पिछडा वर्ग, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग को लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के लिए निर्देशित किया गया और राजस्व की तहसीलवार शिकायतों में तहसील गौरिहार, घुवारा, नौगांव, राजनगर, चंदला को भी सुधार के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने 1 हजार दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों में आगामी टीएल तक पत्राचार करके शीघ्र बन्द कराने के लिए निर्देशित किया एवं 50 दिवस से अधिक की शिकायतों में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग को विशेषरूप से शिकायतें बन्द कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही ईई पीएचई को ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत कंट्रोल रूम बनाकर शिकायतों को निरंतररूप से बन्द कराने के लिए निर्देशित किया एवं कृषि एवं खनिज विभाग को एक-एक शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत बन्द कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने जनपदों के सीईओ को अपनी शिकायतों को प्राथमिकता से बन्द कराने के निर्देश दिए।
आधार कार्डों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे लोकसेवा प्रबंधक
कलेक्टर श्री जैसवाल ने 1 महीने में बने नवीन एवं सुधार हुए आधार कार्डों के डाटा की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लोकसेवा प्रबंधक को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी सीईओ एवं सीएमओ को पीएम विश्वकर्मा के लेबिल 1 पर लंबित आवेदनों में प्रगति अत्यंत न्यून होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैसवाल ने डुप्लीकेट समग्र में विलोपन के लिए लगभग 11 हजार शेष होने पर निराकरण के लिए निर्देशित किया।
ठीक से निराकरण न करने पर खनिज अधिकारी को नोटिस
कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को टीएल प्रकरण का निराकरण ठीक से न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि प्रारम्भ की गई नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाएं। कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा में किए गए परीक्षणों में फैल हुए 13 कैसेस को एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा और शेष राशि की वसूली की कार्यवाही के लिए एडीएम को निर्देशित किया। कलेक्टर ने निजी हॉस्टलों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया एवं स्कूल शिक्षा विभाग की धीमी प्रगति के कारण और संतुष्टिपूर्वक जवाब ने देने पर जिला शिक्षा अधिकारी की इस माह की भी वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने समग्र ई केवायसी में खराब प्रगति पर जनपद सीईओ छतरपुर, राजनगर, नौगांव, बक्सवाहा को एवं 70 प्लस आयुष्मान कार्ड में खराब प्रगति पर जनपद सीइओ छतरपुर को सुधार के लिए निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्री अन्तर्गत फॉर्मर आईडी की समीक्षा की जिसमें लवकुशनगर, बिजावर, चंदला, छतरपुर ग्रामीण को प्रगति बढाने के निर्देश दिए।
हरपालपुर सीएमओ और डीआरसी को दिया गया नोटिस, आयुष अधिकारी का कटेगा वेतन
कलेक्टर ने हरपालपुर सीएमओ को बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित होने पर शोकॉज जारी करने एवं आयुष अधिकारी को बिना सूचना के बैठक से जाने पर 1 दिन का अवैतनिक किए जाने के लिए निर्देशित किया। टीएल में अद्यतन जानकारी दर्ज न होने पर डीआरसी को भी शेकॉज जारी करने के निर्देश दिए।
जानकारी अद्यतन के लिए पीडब्ल्यूडी एनएच को दिए निर्देश
कलेक्टर ने भू अर्जन में नौगांव अंतर्गत हरपालपुर वायपास के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जानकारी अद्यतन के लिए पीडब्ल्यूडी एनएच को निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने लंबित भू अर्जन में राष्ट्रीय राजमार्ग के सागर-कवरई (पैकेज 3) की समीक्षा की। कलेक्टर ने गिरदावरी में डिजीटल क्रोप सर्वे, रबी उपार्जन 2025-26 की समीक्षा करते हुए उपार्जन में विशेषरूप से घुवारा, बिजावर, गौरिहार, चंदला के राजस्व अधिकारियों को सत्यापन पूर्ण कराने के निर्देश दिए।