आवारा गौवंश लेकर गौशाला पहुंचे किसानों ने किया चक्काजाम
नौगांव। शनिवार को छतरपुर रोड पर ग्राम नयागांव के समीप स्थित बुंदेलखंड गौशाला के प्रबंधन पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय किसानों ने हाईवे पर जाम कर दिया, जिसके चलते कई घंटों तक आवागमन अवरुद्ध रहा। किसानों का आरोप था कि बुंदेलखंड गौशाला प्रबंधन की मनमानी के चलते गौशाला में प्रतिदिन गौवंश की भूख और बीमारी से मौत हो रही है, जबकि दस्तावेजों में इस बात को छिपाया जा रहा है।
सुबह के वक्त करीब दो दर्जन क्षेत्र में खुले घूम रहे लगभग एक सैकड़ा पशुओं को लेकर गौशाला पहुंचे और पशुओं को अंदर करने के बाद प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि बुंदेलखंड गौशाला को शासन की ओर से लगभग 35 से 40 एकड़ जमीन दी गई है बावजूद इसके प्रबंधन ठीक ढंग से गौवंश की सेवा नहीं कर रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि गौशाला के रिकॉर्ड में गौवंश की जितनी संख्या दर्ज है, उतना गौवंश गौशाला में नहीं है। गौशाला के कर्मचारियों पर आरोप है कि वे आए दिन पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं, जो खेतों में घुसकर फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं। किसानों ने कहा कि प्रबंधन द्वारा गौशाला की जमीन को ठेके पर दे दिया जाता है और मनमाने तरीके से खेती कराई जाती है। किसानों ने बताया कि यदि ठीक ढंग से खेती करवाई जाए तो यहां लगभग 1 हजार गौवंश को रखा जा सकता है। उक्त हंगामे की खबर लगते ही एसडीएम विशा माधवानी और एसडीओपी चंचलेश मरकाम मौके पर पहुंचे तथा किसानों की बात सुनने के बाद उन्हें समझाइश दी जब जाकर किसान सड़क से हटे। एसडीएम ने किसानों की समस्या सुनने के बाद जांच करवाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।