छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौनिया निवासी पिता-पुत्र के साथ जमीनी विवाद के चलते गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। घायल पिता-पुत्र ने थाने में शिकायत की थी लेकिन जब पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की तो सोमवार को पीडि़तों ने जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अमरौनियां निवासी रामप्रसाद कुशवाहा ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसके परिवार का जमीनी विवाद चल रहा है। बीते रोज उसके पिता शिवदयाल कुशवाहा अपनी बकरियों को चराने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में विरोधी पक्ष के पप्पू, पंचू, दिनेश, कलू, कमलेश, रग्गू कुशवाहा आदि ने शिवदयाल पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जब रामप्रसाद को घटना की जानकारी मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचा जहां आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट में रामप्रसाद और उसके पिता शिवदयाल के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की शिकायत सटई थाने में की गई थी लेकिन पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। एसपी को आवेदन देकर पीडि़तों ने न्याय की गुहार लगाई है।