छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र के कुटिया गांव में मंगलवार की सुबह 10 बजे पिता-पुत्र ने चाचा-भतीजे को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि भतीजे संतोष यादव को सिर में गोली लगी जिसे परिजन आनन-फानन में मिशन हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रिफर कर दिया। वहीं चाचा गोविंददास के बाएं हाथ में गोली लगने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। थाना पुलिस को जानकारी लगने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गोविंद दास उर्फ गिरधारी पिता दयाराम यादव उम्र 40 वर्ष, संतोष पिता दिल्ली यादव उम्र 36 साल निवासी कुटिया गांव के रहने वाले हैं। वहीं आज सुबह 10 बजे घर के बाहर एक किराना की दुकान में बैठे थे, तभी गांव के आरोपी पिता पप्पू यादव, पुत्र अजय यादव ने कट्टे से गोली चला दी। पप्पू ने गिरधारी को हाथ में गोली मार दी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, वही उसके लड़के अजय ने संतोष के सिर में गोली मार दी, जिसका मिशन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वही विवाद का कारण आपसी बुराई बताई जा रही है
गिरधारी के लड़के अमित यादव ने बताया कि आज सुबह पिता और भाई को गांव के दो आरोपियों ने गोली मार दी है जिससे पिता के हाथ में गोली लगी है वहीं भाई के सिर में गोली लगी है। गोविंद उर्फ़ गिरधारी ने बताया कि शाम को विवाद हुआ था जिसके बाद सुबह आरोपियों ने मुझे और मेरे भतीजे को गोली मार दी है।