छतरपुर। जिला मुख्यालय पर अब तक पन्ना रोड के वेयर हाउस से किसानों को खाद वितरण किया जा रहा था लेकिन अब वितरण के स्थान को बदल दिया गया है। नया स्थान सटई रोड स्थित मंडी में हैं जहां से किसानों को खाद दिया जाना है। हालांकि स्थान बदलने से परेशानी कम नहीं हुई है, वितरण केन्द्र पर अब भी खाद का अभाव है। जिले भर के किसान रोज वितरण केन्द्र के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है।
महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम दीवान जू का पुरवा से आए किसान नरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि वह लगातार वितरण केन्द्र पर आ रहे हैं। दिन भर कतार में खड़े रहने के बाद उसे बमुश्किल एक या दो बारी खाद मिलती है, ऐसे में बचत से ज्यादा खर्च भाड़े पर हो रहा है। इसी तरह ग्राम टुडऱ से आए किसान हरगोविंद पाल ने बताया कि वह सुबह से लाइन में लगा हुआ था और जब उसकी बारी आई तो खाद खत्म होने की बात कहकर कर्मचारियों ने उसके पैसे वापिस लौटा दिए हैं। ग्राम पड़रिया के किसान रमेश बंसल ने बताया कि वह दो बार वितरण केन्द्र के चक्कर लगा चुका है लेकिन उसे खाद नहीं मिल सकी है। वहीं कुछ अन्य किसानों ने बताया कि वितरण केन्द्र के कर्मचारी उन्हें डीएपी के बदले अन्नदाता कंपनी की खाद दे रहे हैं और वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही। कुलमिलाकर लगातार परेशान होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है और मजबूरी में किसानों को व्यापारियों से महंगे दामों पर खाद लेनी पड़ रही है। समय पर खाद न मिलने के कारण किसानों की बोवनी भी प्रभावित हो रही है।