दो बाइक की भीषण भिड़ंत, दो की मौत

छतरपुर। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे छतरपुर-महोबा नेशनल हाईवे पर गढ़ीमलहरा कस्बे से पहले अटरा सरकार तिराहे पर दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं और दोनों बाइक पर सवार 4 लोग घायल हो गए, जिनमें एक 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। घटना के बाद चारों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा घायल बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि दूसरे घायल को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के श्रीनगर थानांतर्गत आने वाले ग्राम भडऱा निवासी कुलदीप पुत्र वीरेंद्र तिवारी उम्र 33 साल अपने चचेरे भाई मनीष पुत्र पुष्पेंद्र तिवारी उम्र 28 साल के साथ छतरपुर में अपनी बहन के घर चौक समारोह में शामिल होने आया था। मंगलवार की सुबह दोनों वापिस अपने गांव भडऱा जा रहे थे तभी छतरपुर-महोबा नेशनल हाईवे पर गढ़ीमलहरा कस्बे से पहले अटरा सरकार तिराहे पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। दूसरी बाइक पर गढ़ीमलहरा निवासी राहुल चौहान उम्र 24 वर्ष और उसकी 12 वर्षीय साली दिव्या सवार थी। दुर्घटना में उक्त चारों लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर तौसीफ रजा द्वारा कुलदीप तिवारी और राहुल चौहान को मृत घोषित कर दिया गया। 12 वर्षीय दिव्या का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि मनीष तिवारी को गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि मृतक कुलदीप तिवारी दो बहनों का इकलौता भाई था। वहीं राहुल चौहान का 8 महीने पहले ही पन्ना जिले के पलेरा की रहने वाली रोशनी राजपूत से प्रेम विवाह हुआ था। दीपावली पर राहुल की साली दिव्या उसके घर आई थी, जिसे वापिस छोडऩे के लिए वह छतरपुर जा रहा था।