छतरपुर। बीते रोज गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में निवारी बस स्टैंड पर शराब का कारोबार करने वाले दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी। प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 8 लोगों पर मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिला मुख्यालय पर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में मीडिया से बात करते हुए कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर निवारी बस स्टैंड पर हुई मारपीट के मामले में एकत्रित साक्ष्य, पीडि़त और साक्षियों के कथन अनुसार थाना गढ़ी मलहरा में 7 नामजद आरोपियों सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास, रास्ता रोक कर मारपीट और संपत्ति को क्षति पहुंचाने की विभिन्न धाराओं एवं आयुध अधिनियम की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसने 24 घंटे में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धीरेंद्र सिंह पुत्र बलराम सिंह, सत्येंद्र सिंह पुत्र गणेश सिंह, पंकज पुत्र रमेश चंद्र रैकवार, विकास पुत्र रन सिंह यादव चारों निवासी ग्राम निवारी और रोमिल पुत्र करण राय निवासी ग्राम खौंप हैं। एसपी श्री जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सत्येंद्र सिंह के विरुद्ध हत्या, मारपीट के 3, धीरेंद्र सिंह के विरुद्ध अवैध वसूली और पंकज रैकवार के विरुद्ध मारपीट के 2 अपराध पहले से भी दर्ज हैं। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 315 एवं 12 बोर का एक-एक कट्टा तथा एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है। श्री जैन ने बताया कि प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है, संभवत: उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साक्ष्य मिले तो दूसरे पक्ष पर भी होगी कार्रवाई
चूंकि अभी पुलिस द्वारा सिर्फ एक पक्ष के आरोपियों पर कार्रवाई की गई है, इसलिए बातचीत के दौरान इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि अभी प्रकरण की विवेचना की जा रही है, यदि साक्ष्य मिलेंगे तो दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई की जाएगी।