छतरपुर। छतरपुर शहर में यूं तो अनेकानेक देवी देवताओं के मंदिर विद्यमान है जो श्रृद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं ये मंदिर सैकड़ो साल पुराने हैं मंदिरों की श्रृंखला में शहर के बाईपास रोड पर फोर लाइन के समीप छतरपुर शहर में ऊंचे आसन पर बिराजतीं है मां बघराजन। मां बघराजन देवी मंदिर छतरपुर का एक सुंदर, रमणीक व सिद्ध प्राचीन मंदिर है जिसमें छतरपुर शहर के साथ-साथ दूर-दूर के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। मां बघराजन कई परिवारों की कुलदेवी के रूप में भी पूजी जातीं हैं।
पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है यहां पर माता की स्वयंभू प्रतिमा है मान्यता है कि छतरपुर के महाराज को देवी माता ने स्वयं दर्शन देकर मंदिर बनाने का आदेश दिया था जिसका पालन करते हुए राजा ने यह मंदिर बनवाया था उसके बाद धीरे-धीरे लोगों की श्रद्धा जुड़ती गई जो भक्तों की झोली भर रही है। मंदिर परिसर में बघराजन मंदिर के साथ-साथ श्री राम दरबार, भगवान भोलेनाथ, हनुमान जी एवं अन्य मंदिर भी हैं पीछे की ओर मां महिषासुरमर्दिनी दुर्गा की प्रतिमा चट्टान पर सुशोभित है वही एक विशालकाय चट्टान है जिसके नीचे से लेटकर निकलने का स्थान है कहा जाता है कि इस चट्टान के नीचे से निकलने पर माता उस भक्त की बाधाओं को दूर करतीं हैं। इसके साथ ही प्राकृतिक वातावरण में मां बघराजन मंदिर परिसर में गौशाला, सुंदर बगीचा व रमणीक परिसर है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। वैसे तो हमेशा ही मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं लेकिन चैत्र व शारदीय नवरात्रि में इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। यही स्थान प्रवचन,सत्संग, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम व वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए भी सर्वसुविधायुक्त है।
मंदिर में चल रहा निर्माण कार्य, नवमीं को होगा कन्याभोज व भंडारा
लगभग 1.447 हैक्टेयर में फैले विशाल मंदिर परिसर में वर्ष भर अनेकों धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होते रहते हैं । वर्तमान में मंदिर का जीर्णोद्धार व नव निर्माण चल रहा है । समस्त श्रृद्धालुओं से आग्रह है कि जो लोग भी मंदिर के निर्माण में या व्यवस्था में अपना तन मन धन से सहयोग करना चाहते हैं वे संपर्क कर सकते हैं साथ ही अपने कार्यक्रम भी उक्त परिसर से कर सकते हैं। शारदीय नवरात्रि की नवमीं  दिनांक 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को मंदिर में सुबह से हवन पूजन होगा तत्पश्चात कन्या भोज व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रसाद ग्रहण करने व सहयोग करने हेतु मां बघराजन देवी जी पब्लिक ट्रस्ट छतरपुर एवं मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सभी धर्मप्रेमी श्रृद्धालुओं को दर्शन करने व प्रसाद ग्रहण करने आमंत्रित किया है।