छतरपुर। शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विश्वनाथ कॉलोनी में स्थित वारदाने के एक गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। इस आगजनी में व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है। गोदाम मालिक कमलापत रैकवार ने बताया कि गोदाम में लाखों रुपए का वारदाना और मशीनें रखी हुई थीं। रात करीब साढ़े 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि गोदाम में आग लगी हुई है। उन्होंने गोदाम पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गोदाम में रखा ज्यादातर सामान जलकर नष्ट हो चुका था। कमलापत रैकवार के मुताबिक मशीनें और वारदाने की सामग्री को मिलाकर उन्हें 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आग आसपास के घरों को भी चपेट में ले सकती थी और नुकसान की मात्रा बढ़ सकती थी।