चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

छतरपुर। रविवार से शुरु हुए चैत्र नवरात्रि पर्व के पहले दिन जिले भर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना और जलालिषेक का दौर शुरु हो गया था जो दोपहर तक चला। तमाम हिन्दू धर्मावलंबियों ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हुए देवी मां से सुख-शांत, समृद्धि के लिए कामना की। जिला मुख्यालय के खेरे की देवी मंदिर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनके द्वारा पूजा-अर्चना कर परिक्रमा लगाई गई।