छतरपुर। जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने हिंदी का पेपर दिया। परीक्षा देने के बाद केन्द्र से बाहर निकले बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। बच्चों का कहना था कि पहला पेपर शानदार रहा, सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने में वे सफल रहे।
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में जिले के 19 हजार 564 नियमित व 1 हजार 636 प्राइवेट विद्यार्थियों सहित 21 हजार 200 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। उक्त परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 76 केंद्र नियमित विद्यार्थियों के लिए और 6 केंद्र स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए हैं। 6 अति संवेदनशील केंद्रों में स्वाध्यायी परीक्षार्थी ही शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए उडऩदस्ते की 25 टीमें भी बनाई गई हैं, प्रत्येक उडऩदस्ता दल में तीन सदस्य शामिल हैं। डीईओ आरपी प्रजापति ने परीक्षाएं शांतिपूर्ण व नकलविहीन सुनिश्चित करने के निर्देश परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को दिए हैं। बता दें कि 12वीं के बाद 27 फरवरी से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी शुरू होंगी। कक्षा दसवीं में कुल 30 हजार 55 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसमें 1 हजार 998 परीक्षार्थी प्राइवेट और 28 हजार 57 नियमित परीक्षार्थी शामिल होंगे।