बागेश्वर धाम में दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बागेश्वर धाम गढ़ा में मिठाई (प्रसाद) की दुकानों एवं खाने पीने के ढाबों एवं होटलों का निरीक्षण कर नमूने लेने की कार्यवाही की गई। जिसमें कृष्णा प्रसाद भंडार, पाल पालनहार मिष्ठान भंडार, कसौधन मिष्ठान भंडार, हनी मिष्ठान भंडार, महादेव मिष्ठान भंडार, कन्हैया होटल, श्री राम मिष्ठान भंडार, पारस भोजनालय, एवं गुरुक्रपा रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर अग्रवाल मिष्ठान भंडार से मगज के लड्डू, पल पालनहार मिष्ठान भंडार, से पेडा, कन्हैया होटल से, कलाकंद एवं पेड़ा, कृष्णा प्रसाद भंडार से कलाकंद के नमूने लिए गए साथ ही अग्रवाल मिष्ठान भंडार से 2 किलोग्राम मिल्क केक एवं कन्हैया होटल से 20 किलोग्राम मगज के लड्डू का बूरा नष्ट कराया गया। प्रसाद विक्रताओं को मिठाइ?यों में केवल फूड कलर ही उपयोग करने को कहा गया एवं विक्रताओ को ग्वालियर और झाँसी से आने वाले मिल्क केक का विक्रय न करने, प्रसाद को ढककर रखने एवं ताजा बना प्रसाद ही विक्रय करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एसडीएम बलवीर रमन द्वारा बताया गया कि खाद्य कारोबारियों को खाद्य पंजीयन प्राप्त करने के लिए सोमवार 7 अक्टूबर को बागेश्वर धाम गढ़ा में विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे, गढ़ा पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र यादव, गढ़ा पटवारी स्वामी नामदेव एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।