छतरपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरूवार को जिले के निर्धारित केन्द्रों में सम्पन्न हुई। पूरे प्रदेश में एक साथ एक ही समय में होने वाली इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ा। कक्षा 10वीं के परीक्षार्थियों को पहली बार ओएमआर सीट में अनुक्रमांक, परीक्षा केन्द्र, विषय, परीक्षा का माध्यम आदि भरना पड़ा। अतिउत्साह में परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट गड़बड़ हो गई। हालांकि केन्द्राध्यक्षों का कहना है कि शिक्षकों के बार-बार कहने के बावजूद जिन परीक्षार्थियों ने जल्दबाजी में जानकारी भरी है उन्हीं की जानकारी गड़बड़ हुई है लेकिन वरिष्ठ कार्यालयों तक इस संबंध में सूचनाएं पहुंचाई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा निर्धारित केन्द्रों में सुबह 9 बजे से शुरू हुई। उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक एक में 8 बजे से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंच गए थे। साढ़े 8 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षा में जाने की अनुमति दी गई। प्रारंभिक जांच के बाद परीक्षार्थी कक्ष में पहुंचे तो वहां लगे पर्यवेक्षकों ने भी उनकी जांच की। अनुचित साधनों एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस पर पर्यवेक्षकों की विशेष नजर रही। पहले दिन शांतिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुई है। चूंकि कक्षा 10वीं के परीक्षार्थियों का पहला पेपर था इसलिए कुछ परेशानियेंा से उन्हें जूझना पड़ा। खासतौर से उत्तर पुस्तिका का पहला पृष्ठ ओएमआर सीट का होता है जिसमें अंक एवं अक्षर लिखने के साथ-साथ संबंधित अंक एवं अक्षर के गोले भरने पड़ते हैं। पर्यवेक्षकों ने परीक्षार्थियों को पहले ही आगाह किया था कि सावधानी से सीट भरें, यदि कहीं परेशानी होती है तो वे उसमें मार्गदर्शन लें लेकिन कई उत्साही परीक्षार्थियों ने अपने अनुसार जानकारी भरी जो बाद में गलत हो गई। हालांकि पर्यवेक्षकों ने जांच के बाद जानकारी दुरूस्त की।