भू-अर्जन की जानकारी न देने पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को मिला नोटिस
छतरपुर। बीते रोज कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में भू-अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बड़ामलहरा एसडीएम जीएस पटेल, पीडी एनएचएआई देवेन्द्र चापेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे वहीं व्हीसी के माध्यम से समस्त एसडीएम जुड़े रहे।
कलेक्टर ने केन बेतवा लिंक परियोजना, ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना, मानिकपुर-झांसी-खैरार डबल रेलवे लाइन परियोजना, सागर-कबरई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन परियोजना, डब्ल्यूआरडी प्रोजेक्ट अंतर्गत परियोजना के भू अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री जैसवाल ने पीडी एनएचएआई को सागर-कबरई राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित भूमि में भ-अर्जन की जानकारी न दे पाने के कारण एवं ईई डब्ल्यूआरडी को बिना कारण अनुपस्थित रहने पर शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही ईई केन बेतवा को केन बेतवा के प्रकरणों के निपटारे के लिए आयोजित कैंप में स्वयं उपस्थित होकर लंबित भुगतान पूर्ण कराने के निर्देश दिए। एवं कलेक्टर ने एसडीएम बिजावर को ग्राम सुकवाहा एवं खरयानी के भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों को विशेष रूप से निपटारे के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने हितग्राहियों के मुआवजा की राशि के भुगतान की स्थिति एवं विशेष पैकेज अंतर्गत अवॉर्ड की कार्यवाही की समीक्षा की। बैठक में ईई एनएचएआई को स्पष्ट जानकारी न देने पर नाराजगी व्यक्त की।