वन विभाग ने अवैध उत्खनन करते ट्रेक्टर पकड़ा

छतरपुर। वन मंडल अधिकारी छतरपुर सर्वेश सोनवानी के निर्देशन में उप वन मंडल अधिकारी छतरपुर स्वामी कार्तिक नायक के मार्गदर्शन और वन परिक्षेत्र अधिकारी छतरपुर बुद्ध सेन कोल के हमराह वन स्टाफ छतरपुर के द्वारा बीट गंज कक्ष क्रमांक पी 646 में रात्रि में अवैध उत्खनन कर रहे लोगों की घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान उत्खनन कर रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गए और मौके पर नीला रंग पावर ट्रैक 439 डीएसई4 ट्रैक्टर मय ट्रॉली मिट्टी से भरा हुआ छोड़ गए। ट्रैक्टर मय ट्रॉली मिट्टी से भरी हुई को जप्त करके वन अपराध प्रकरण क्रमांक 951/03 दिनांक 10/10/2024पंजीबद्ध किया गया। नवागत छतरपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टाफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही से वन अपराधियों के हौसले पस्त है। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी बुद्ध सेन कोल, परिक्षेत्र सहायक अलीपुरा मुरलीधर रैकवार,परिक्षेत्र सहायक नौगांव राजेंद्र सक्सेना,परिक्षेत्र सहायक बसारी रविकांत खरे,नरेंद्र यादव वनपाल,सुनील अहिरवार वनरक्षक,देवेंद्र पाठक वनरक्षक, राजकुमार प्रजापति वनरक्षक, गजेंद्र तिवारी वनरक्षक, देवेंद्र अहिरवार वनरक्षक, पवन कुमार शर्मा वनरक्षक, आनंद त्रिवेदी वनरक्षक,दीपक अग्रवाल वनरक्षक, गौरी शंकर यादव वनरक्षक, प्रकाश नारायण पांडे वनरक्षक, शासकीय वाहन चालक राकेश कुशवाहा एवं गुड्डा रैकवार शामिल रहे।