छतरपुर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक छतरपुर ललिता यादव, विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, विधायक बिजावर राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री सहित नगरीय निकायों एवं जनपद क्षेत्रों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित एसडीएम, जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से जल जीवन के कार्यों, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसके पूर्व विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन के बारे में चर्चा की गई।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयसीमा के अंतर्गत होना चाहिए। उन्होंने कहा प्रोजेक्ट में देरी होने पर संबंधित ठेकेदारों पर पेनाल्टी अधिरोपित करें। उन्होंने खाद्य अधिकारी से पिछले दो माह में राशन वितरण प्रणाली में प्राप्त शिकायतें और उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के लिए महाअभियान चलाएं एवं जनता का फीडबैक लेकर आरोपी दुकानदारों पर निरस्तीकरण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा गांव में पात्र व्यक्तियों को राशन की उपलब्धता प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराएं। केन्द्रीय मंत्री ने वन विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल की मंशा को पूर्ण करते हुए लंबित एनओसी जल्द से जल्द प्रदान करें। उन्होंने कहा कार्यों में रुकावट न करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा विभागों की सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करवाकर लोक कल्याण में अपनी भागीदारी दें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अगली दिशा बैठक में सभी महिला जनप्रतिनिधि भी जनता की समस्याओं को बैठक में अवगत कराएंगी। उन्होंने कहा केन्द्रीय योजनाओं के क्रियांन्वयन एवं जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी इस बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की है। केन्द्रीय मंत्री ने ईई एमपीईबी को निर्देश दिए कि सभी जनप्रतिनिधियों को लंबित बिजली के कार्य की बिन्दुवार जानकारी लिखित में दें। बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत फेस-4 के अंतर्गत होने वाले कार्यों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर आमजन के लिए सुगम सड़क व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव
केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने विकसित म.प्र. 2047 विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा जिले का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाना है। जिसके लिए जनसंवाद कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा एवं आमजन की क्या अपेक्षाएं है आदि सुनी जाएंगी। कलेक्टर ने 2047 के विकसित म.प्र. के संबंध में जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव मांगे।