छतरपुर। शहर की विश्वनाथ कॉलोनी निवासी एक युवक को बीती रात गोली लगी थी, जिसके बाद युवक को मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रात को मिशन अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक को झांसी रिफर किया, जहां सोमवार की सुबह युवक की मौत हो गई। मृतक जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम पठापुर का पूर्व सरंपच भी है। युवक को गोली कैसे लगी यह जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर संदिग्ध मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
विश्वनाथ कॉलोनी के होटल रीजेंसी के पीछे रहने वाले रामस्वरूप पुत्र नौनी यादव ने बताया कि उसके पास रविवार की रात करीब 10 बजे मिशन हॉस्टिपल से फोन आया था कि उसका छोटा भाई कैलाश यादव उम्र 45 वर्ष किसी दुर्घटना में घायल हो गया है। सूचना मिलते ही रामस्वरूप अन्य परिजनों के साथ मिशन हॉस्टिपल पहुंच गए थे, जहां उन्हें बताया गया कि कैलाश को गोली लगी है। करीब 3 से 4 घंटे तक मिशन हॉस्टिपल में कैलाश का इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने रात करीब 2 बजे उसे झांसी रेफर कर दिया। झांसी में सुबह तक कैलाश का इलाज चला और वह परिजनों से बात भी करने लगा था लेकिन सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच अचानक कैलाश की मौत हो गई। मृत अवस्था में परिजन कैलाश को छतरपुर वापिस लाए, जहां जिला अस्पताल में सिटी कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम कराया गया। रामस्वरूप के मुताबिक मौत से पहले कैलाश ने सिर्फ इतना बताया था कि उसे फोरलेन पर गोली लगी थी। घटना कैसे हुई और किसने गोली चलाई इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना
पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वनाथ कॉलोनी निवासी युवक को गोली लगी है। युवक को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया था, जहां सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। छतरपुर जिला अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
अमन मिश्रा, सीएसपी, छतरपुर