छतरपुर। क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना को लेकर छतरपुर जनपद की ग्राम पंचायत थरा के पूर्व सरपंच रघुनाथ शर्मा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 दिवसीय धार्मिक पदयात्रा निकाली गई, जो गुरुवार को चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
यात्रा के संयोजक रघुनाथ शर्मा ने बताया कि गत 13 सितंबर को थरा गांव के बगराजन माता मंदिर में माथा टेककर यात्रा शुरु की गई थी। गांव से शुरु हुई यात्रा 6 दिनों में बमीठा, पन्ना, अजयगढ़, सिंहपुर, धरमपुर, नरदाहा, भरतकूप होते हुए गुरुवार को चित्रकूट पहुंची, जहां उन्होंने अपनी टोली के साथ भगवान कामतानाथ के मंदिर में माथा टेका। पूजा-अर्चना के बाद सभी ने कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा भी लगाई। संपूर्ण पदयात्रा में रघुनाथ शर्मा के साथ उनकी धर्मपत्नी गायत्री शर्मा, संतोष साहू, अनीता साहू, श्यामलाल कुशवाह, जुगल प्रजापति, हल्के पटेल, अशोक पटेल, देवेन्द्र विश्वकर्मा, शिवेन्द्र पटेल, विष्णु शर्मा, राममिलन यादव, अरविंद रैकवार, पप्पू शर्मा, हरिश्चंद्र कुशवाहा, भूपत यादव, सूरज पटेल, विकास रैकवार, धर्मेन्द्र पटेल, चंदा यादव, कौशल्या यादव, करन शर्मा, सुनील शर्मा, कन्हैया अहिरवार आदि शामिल रहे।