5 नग पशु सहित चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

छतरपुर। दिनांक 8 फरवरी को फरियादी राजेश गोस्वामी निवासी ग्राम बुदौर थाना मातगुवां की गणेश कॉलोनी खाली मैदान में चर रही 5 नग पशु भैंस(पडिय़ा) की चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने संदेहियों की जानकारी एकत्रित कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने पशु चोरी करना स्वीकार किया। चोरी करने वाले 4 पशु चोर आरोपियों में मो. ताजुद्दीन पिता मो. शाबिर नि. ढपलाना थाना कोतवाली जिला महोबा, जगदीश यादव पिता बिट्टू यादव नि. पठापुर रोड थाना कोतवाली छतरपुर, मो. मौसम पिता अब्दुल मजीद नि. कसौडा टौरी थाना कोतवाली जिला महोबा, अफजल मोहम्मद पिता मो. यासीन नि. समदनगर थाना कोतवाली महोबा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी की गई 5 नग भैंस (पडिय़ा) एवं प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उनि ओशो गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, जयवेदी, हरचरण, आरक्षक हरेन्द, पुष्पेन्द, धर्मेन्द चतुर्वेदी, साइबर से आरक्षक धर्मराज, मयंक की अहम भूमिका रही।