ब्रह्माकुमारीज़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

छतरपुर। ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर में ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं नवजीवन हॉस्पिटल ग्वालियर के सौजन्य से किडनी से संबंधित किसी भी प्रकार के रोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने इस शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य किडनी से होने वाले किसी भी प्रकार के रोगों के लिए सभी को जागरूक करना और उनकी समस्याओं को सुनकर उनको सही मार्गदर्शन देकर स्वास्थ्य लाभ देना है। यह शिविर ग्वालियर नवजीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर यूरोलॉजिस्ट डॉ. बृजेश सिंघल एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रोहित खंडेलवाल एवं उनके अन्य सहयोगियों की देखरेख में संपन्न हुआ। इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने लाभ लिया।