छतरपुर। शहर के जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ. कपिल खुराना द्वारा आए दिन समाजसेवियों के सहयोग से लोगों को राहत देने नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इलेक्ट्रिकल सनशाइनर गु्रप छतरपुर के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त हो चुके लोगों ने भी अपनी आंखों का परीक्षण कराया।
विद्युत विभाग के अधिकारी सर्वेश शुक्ला ने बताया कि हमारे सहयोगियों द्वारा एक इलेक्ट्रिकल सनशाईनर गु्रप बनाया गया है। यह गु्रप समय-समय पर लोगों के सहयोग के लिए योगदान देता है। रविवार को हम लोगों एक शिविर लगाया है जिसमें विद्युत विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों को फोन कर और गु्रप के माध्यम से बुलाया गया है ताकि वे किसी भी असुविधा से बच सकें और अपने नेत्रों का परीक्षण करा सकें। श्री शुक्ला ने बताया कि गु्रप के माध्यम से गरीब बच्चों को किताबों सहित अन्य सामग्री भी वितरित की जाती है। उन्होंने कहा कि आगे भी गु्रप के द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे। वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली रिटायर्ड एवं कार्यरत कर्मचारी जो व्यस्तता के कारण अपनी आंखों की जांच नहीं करा पाते वे आज अपनी आंखों का परीक्षण करा रहे हैं। वहीं डॉ. कपिल खुराना द्वारा बताया गया कि इलेक्ट्रिकल सनशाईनर गु्रप के द्वारा शिविर का आयोजन कराया गया है जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर से काफी लोगों को फायदा पहुंचता है उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी व्यस्तता के कारण अपनी आंखों का चेकअप नहीं करा पाते वे शिविर के माध्यम से अपनी आंखों की जांच रहे हैं और उन्हें संस्था द्वारा नि:शुल्क दवाईयां भी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से 40 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई है।
इस मौके पर सर्वेश शुक्ला, शैलेश श्रीवास्तव, राकेश हिंगवासिया, आरके जैन, वायु नंदन पांडे, आरके खरे, जीए चंद्र, डीके बसेडिय़ा, श्याम सुंदर नायक, ज्ञानेश त्रिपाठी, केके मिश्रा मौजूद रहे।