शांतिपूर्वक अदा की गई जुमे की नमाज, मस्जिदों के बाहर तैनात रहा पुलिस बल
छतरपुर। कोतवाली थाना में पथराव किए जाने के मामले में गत रोज शहर में की गई बड़ी कार्रवाई के बाद शुक्रवार की सुबह से फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। शहर की तमाम मस्जिदों के बाहर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसकी मौजूदगी में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अता की गई। वहीं दोपहर के वक्त सदर विधायक ने बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात की और शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करते हुए भयमुक्त रहने की अपील की।
सुबह करीब 10 बजे से पुलिस महकमा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में निकला। एएसपी विक्रम सिंह ने फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि शहर की शांति भंग करने वालों के अलावा अन्य किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सभी लोग शांतिपूर्वक अपने-अपने कार्य करें और प्रतिष्ठान संचालित करें। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च के साथ-साथ सभी संप्रदायिक स्थलों का भ्रमण किया जा रहा है। मस्जिदों के बाहर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक नमाज अदा कर सकें। मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोग बारी-बारी से नमाज अदा करने पहुंचे और शांतिपूर्वक नमाज पढऩे के बाद वापिस लौटे। जिन गलियों में शुक्रवार के दिन चहल-पहल रहती थी वहां इस बार शांति देखी गई। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने यह चेतावनी भी दी कि किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित न करें। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में व्यापारियों से निर्भय होकर प्रतिष्ठान खोलने की अपील की गई।
मस्जिदों के बाहर तैनात रहे तहसीलदार और एसडीएम
शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में एडीएम मिलिंद नागदेवे द्वारा शुक्रवार को जिले के विभिन्न एसडीएम और तहसीलदारों की शहर की मस्जिदों के बाहर ड्यूटी लगाई गई। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने मनिहारी मस्जिद सहित अन्य सभी मस्जिदों का भ्रमण किया। इसके अलावा तहसीलदार रंजना यादव ने मऊदरवाजा मस्जिद, बस स्टैंड मस्जिद और बसारी दरवाजा मस्जिद के बाहर व्यवस्था को संभाला। इसी तरह तहसीलदार दिनेश कुमार खटीक ने सरानी दरवाजा पर पुराने इलाहाबाद बैंक के नीचे स्थित मस्जिद, शुक्लाना मोहल्ला की मोती मस्जिद, नायब तहसीलदार रामनरेश गौतम ने छोटी कुंजरेहटी मस्जिद, बड़ी कुंजरेहटी मस्जिद, नायब तहसीलदार श्रीमती इंदू गौड़ ने पुलिस लाइन के पास स्थित मस्जिद, संकट मोचन पहाड़ी के पास स्थित मस्जिद, नायब तहसीलदार कलेक्ट्रेट कपिल शर्मा ने अनगढ़ टौरिया के नीचे नारायण बाग की मस्जिद, तहसीलदार अरविंद शर्मा ने मस्तान शाह बाबा मजार के पास की मस्जिद, नायब तहसीलदार लवकुशनगर सुप्रिया बागरी ने हनुमान टौरिया मस्जिद, नायब तहसीलदार गौरिहार प्रदीप सिंह लोधी ने नया मोहल्ला की टंडेल मस्जिद, नायब तहसीलदार घुवारा सृष्टि पटेल ने पुरानी ईदगाह छत्रसाल चौराहा की मस्जिद और नायब तहसीलदार घुवारा सुनील केवट ने बड़ी तकिया मस्जिद पर शांति व्यवस्था बनाई।
विधायक ने कहा- शांति भंग की तो खैर नहीं
दोपहर के वक्त शहर भ्रमण पर निकलीं सदर विधायक ललिता यादव ने कहा कि छतरपुर शहर हमेशा से शांति का टापू रहा है, जो भी हमारे शहर की शांति को भंग करने का प्रयास करेगा उसकी खैर नहीं। विधायक ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए व्यापारियों से मुलाकात की और लोगों से शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करते हुए भयमुक्त रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि छतरपुर शहर में 21 तारीख को भीम आर्मी और मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा किए गए उपद्रव के परिणामस्वरूप पुलिस-प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि जो भी शहर की शांति व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास करेगा उसे नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा, ताकि ऐसे लोग दोबारा खड़े न हो पाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वे शहर की सेवक हैं इसलिए आज अपने लोगों से मिलने के लिए शहर भ्रमण कर रही हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अमन पसंद लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, वे निर्भय होकर अपना काम करें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।
भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश न बनाएं: पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
छतरपुर में हुई घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया भी शुक्रवार को सामने आई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एक निंदनीय घटना है। कानून के रखवाले हमारी रक्षा के लिए होते हैं और अगर हम ही उन्हें असुरक्षित करने का कार्य करेंगे तो यह समाज की अशिक्षा को दर्शाता है क्योंकि जो अशिक्षित होता है वह विवाद करता है और जो शिक्षित होता है वह संवाद करता है। उन्होंने आगे कहा कि हम सबके पूर्वजों ने भारत के संविधान को स्वीकार किया है, इसलिए संविधान के कानून का पालन करना और उसकी रक्षा करना भी हम सबकी ही जिम्मेदारी है। उन्होंने शांति भंग करने वालों से अपील करते हुए कहा कि कृपया भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश न बनाएं, शांतिप्रिय देश भारत ही रहने दें। इसके साथ ही पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सराहना की।
हाजी शहजाद अली ने जारी किया वीडियो
शुक्रवार की दोपहर मुस्लिम समाज के पूर्व सदर एवं कोतवाली में पत्थर फेंकने के मामले में बनाए गए आरोपी हाजी शहजाद अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी किया। वीडियो में शहजाद अली द्वारा अपनी सफाई दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त वे हालात को संभालने का प्रयास कर रहे थे जिसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को थी। उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी घटना है जिससे शहर का माहौल खराब हुआ है लेकिन इसमें उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। उल्लेखनीय है कि बीते रोज पुलिस और प्रशासन की टीम ने हाजी शहजाद अली की करोड़ों की हवेली को जमींदोज किया था।