छतरपुर। पिछले दो माह के अंतराल में जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, जिसकी विवेचना करते हुए कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिला और इसी के आधार पर वाहन चोरी करने वाले के साथ-साथ चोरी के वाहन खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर 2024 को कलेक्टर कार्यालय की पार्किंग से पटवारी अंजनी कुमार की स्कूटी तथा 30 नवंबर 2024 को आईसीआईसीआई बैंक के पास से कुमारी अंजुम की स्कूटी अज्ञात चोर ने चोरी की थी। उक्त दोनों चोरियों की शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी, जिस पर थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गहन विवेचना करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए गए। पड़ताल के दौरान एक सीसीटीवी से पुलिस टीम को सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने कड़ा की बरिया के पास रहने वाले 23 वर्षीय संजू उर्फ चपटे पुत्र संतोष रैकवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में संजू ने दोनों चोरियां कबूल कर लीं और यह भी बताया कि चोरी का एक वाहन उसने ग्राम मोरबा के रहने वाले 24 वर्षीय रिषी बुंदेला को बेचा है। संजू से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रिषी बुंदेला को भी गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक उमाशंकर शुक्ला, अवधेश चतुर्वेदी, राजेश सिंह बागरी, आरक्षक अरविंद रावत, दीपचंद नापित, देशराज की सराहनीय भूमिका रही।