बड़ामलहरा। थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज की बड़ी टीक के पास महिला को टेक्सी से उतारकर मारपीट करते हुए आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी टीक पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला हैवानियत का चेहरा सामने आया है। थाना क्षेत्र की 42 वर्षीय महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया कि वह शनिवार की दोपहर में गांव की टेक्सी में बैठकर बड़ामलहरा जा रही थी तभी बड़ी टीक के पास वहां एक  युवक आया जो महिला को जबरन टेक्सी से उतारकर उसके साथ मारपीट करते हुए जंगल मे ले गया जहाँ पहले से मौजूद उसके साथियों ने महिला को जबरन शराब पिलाई और उसके कपड़े फाड़े और उसके साथ शराब के नशे में सभी ने बलात्कार किया। जिससे महिला के शरीर के बाहरी व अंदरूनी भाग में चोट आई हैं जबकि टेक्सी चालक वहां से टैक्सी लेकर भाग खड़ा हुआ था। थाना पुलिस ने घायल महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए पीडि़ता के महिला अधिकारी के समक्ष कथन दर्ज करा कर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियो की धर पकड़ हेतु दबिश जारी कर दी है। ज्ञात हो उक्त घटना स्थल पर अक्सर लूटपाट राहजनी व दुष्कर्म की घटनाओं से पीडि़त लोग बदनामी की डर की वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज नही कराते जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।