छतरपुर। दो दिन पहले गुलगंज थाना क्षेत्र में एक एटीएम को निशाना बना रहे करीब आधा दर्जन बदमाशों के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों का गिरोह भागने में कामयाब हो गया था। चूंकि मामला गंभीर था इसलिए थाना पुलिस ने वरिष्ठ अ?धिकारियों के निर्देशन में कड़ी मशक्कत करते हुए गिरोह के 6 में से 5 सदस्यों को महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया है कि वे डायल-100 की पुलिस को गलत जानकारी देकर गुमराह कर देते थे और इसके बाद घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए गिरोह के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 और 15 दिसंबर की दरम्यानी रात गुलगंज में करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाश एटीएम के गार्ड के साथ छीना-झपटी कर उसे भगाने के बाद एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी लेकिन पुलिस को देखकर सभी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर बदमाशों की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया, जिसने महज 48 घंटे के भीतर उक्त गिरोह के 6 में से 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा के रहने वाले बताए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि एटीएम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले वे डायल-100 पुलिस को गलत जानकारी देकर किसी गलत स्थान की ओर रवाना कर देते थे ताकि घटना स्थल के आसपास पुलिस न रहे और वे एटीएम मशीनों से चोरी कर सकें। 14 तारीख की रात को भी आरोपी इसी तरह से घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस को सही जानकारी मिलने के कारण पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें मौके से भागना पड़ा। इसके अलावा बदमाशों ने विगत 19 जुलाई 2023 को भी गुलगंज के एक एटीएम से चोरी का प्रयास करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे का पाईप और दो मोटरसाइकिल जप्त की हैं। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में गुलगंज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रवि उपाध्याय, रामआसरे सोनकर, सहायक उपनिरीक्षक मनोहरलाल सोनी, दौलत सिंह, प्रधान आरक्षक कैलाश, राजाराम, प्रवेश तिवारी, इशाक खान, आरक्षक सतीश परसारिया, शीलेन्द्र सिंह, राकेश चढ़ार, घनश्याम, मुकेश प्रजापति थाना गुलगंज के अलावा प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, आरक्षक कपिंद्र, बीडी यादव थाना कोतवाली छतरपुर तथा साइबर सेल के संदीप तोमर की अहम भूमिका रही।