असाटी समाज महिला मंडल के द्वारा गरबा महोत्सव का किया गया भव्य आयोजन
दमोह। शहर के असाटी वार्ड नंबर एक संस्कार भवन में असाटी समाज महिला मंडल के द्वारा गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाओं एवं बेटियों ने विशेष रूप से अपनी सहभागिता दी और कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती के समक्ष स्थापित कलश के सम्मुख दीप प्रज्वलन समाज के वरिष्ठ जनों असाटी समाज समिति के अध्यक्ष व समिति पदाधिकारी असाटी महिला मंडल के मार्गदर्शक एवं संरक्षक मंडल की समस्त सदस्य एवं महिला मंडल की पदाधिकारियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम की इसी श्रृंखला को बढ़ाते हुए असाटी महिला मंडल की पदाधिकारियों के द्वारा मां जगदंबे के समक्ष गरबा नृत्य के माध्यम से आरती की प्रस्तुति दी गई उसके पश्चात गरबा की महिलाओं एवं बेटियों की एक के बाद एक अलग-अलग आकर्षक गरबा की 9 प्रस्तुतियां देते हुए मां जगदंबा की सामूहिक वंदना आराधना की गई जहां असाटी समाज में गरबा के प्रशिक्षण की कोरियोग्राफर कुमारी निधि श्रीवास्तव थी जिन्होंने अथक मेहनत कर असाटी समाज की महिलाओं एवं बेटियों को गरबा का प्रशिक्षण दिया महिला मंडल ने कुमारी निधि श्रीवास्तव का हृदय से धन्यवाद कर सुंदर उपहार देकर प्रशंसा जाहिर की गरबा कार्यक्रम में दमोह क्षेत्र के महासभा के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी असाटी समाज समिति के अध्यक्ष,समस्त पदाधिकारी एवं युवा समिति के अध्यक्ष, अपनी समिति के समस्त सदस्यों सहित समाज के अधिक संख्या में महिला एवं पुरुषों की उपस्थिती रही सभी ने कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के अंतिम चरण में गरबा की सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए समिति पदाधिकारी के द्वारा आभार प्रगट करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।