छतरपुर। पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से हिन्दू उत्सव समिति गुजरात के लोकनृत्य गरबा का आयोजन कराती चली आ रही है। विभिन्न संस्कृतियों एवं परंपराओं को समेटना ही भारत की विशेषता है। हिन्दू उत्सव समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरबा महोत्सव का विशाल आयोजन करने जा रही है। नवरात्रि में गरबा नृत्य के माध्यम से माता की आराधना की जाएगी। चौपाटी में इसकी विधिवत प्रेक्टिस चल रही है।
हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल गरबा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। समिति दिन-रात इसके लिए कार्य कर रही है। इस महोत्सव के माध्यम से माता की आराधना करने के लिए युवक-युवतियों से लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है। पिछले एक सप्ताह से प्रेक्टिस चल रही है। पिछले वर्ष से और बेहतर करने के प्रयास में प्रतिभागी जुटे हुए हैं। बड़ी संख्या में नगर के साथ-साथ बाहर की बच्चियां महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आतुर हैं। श्री मिश्रा के मुताबिक लगातार पंजीयन चल रहे हैं। उन्होंने उन कलाकारों का आह्वान किया जो बुन्देली संस्कृति और संस्कारों को आगे बढ़ा रहे हैं वे भी महोत्सव के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। ढिमरयाई, कछियार्ई सहित विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए भी गरबा का मंच तैयार है। श्री मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों से लेकर महाविद्यालय तक छात्राओं से महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए संपर्क जारी है। नवरात्रि में गरबा नृत्य के माध्यम से माता की आराधना की जाएगी। इस मंच से प्रतिभाओं को निखारने का जो प्रयास शुरू किया गया था वह लगातार जारी है।