कटनी(नि.प्र.)। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित हुआ और जायन्ट्स प्राथना हुई । प्रोग्राम की होस्ट रही जलपा पटेल और किम्पल पटेल हरियाली क्वीन प्रतियोगिता दो वर्ग में हुई एक जूनियर वर्ग (30-45 आयु वर्ग) एक सीनियर वर्ग (45 से अधिक) में, जिसमें सहेलियों ने कैटवॉक करके अपना पेरफॉर्मांस दिया। जलपा पटेल, किम्पल पटेल,वेदिका पटेल, नीतू ज़वेरी ,दीप्ति पटेल, जाह्नवी पटेल,अपूर्वा पटेल ,लीना पटेल, रीना पटेल,रुचिका कोटक  ने बहुत सुंदर गुजराती गरबा जोरदार और धमाकेदार था सब ने बहुत तारीफ की, बीच-बीच में जनरल नॉलेज के  प्रश्न पूछे गए सभी से खूब इंजॉय किया। फिर बहुत सुंदर ढंग से हॉउसी खिलायी गयी। बीच-बीच में बहुत सारे सरप्राइजिग गेम  भक्ति पटेल ने खिलाये ।  
सहेलियों द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई  जिसमें दीपा बरसैयाँ,  दीप्ति अग्रवाल, नम्रता सोनी, गौरी साहू, मंजुला गुप्ता,  रितु तिवारी, ममता गर्ग कुछ सहेलियों ने हरियाली पर कविता सुनाई किटी गुप्ता, शशि शुक्ला, नीलम जगवानी, निशा गुप्ता, अंजना निषाद, रश्मि गट्टानी, शिप्रा अग्रवाल, और कुछ  नृत्य के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जिसमें शोभा गुप्ता, स्वाति पाठक, प्रिया सिंह, अनामिका श्रीवास्तव गीता जोशी, नम्रता सोनी, मंजु सिंह, स्वाति नायक, शौर्या गुप्ता ने बहुत सुंदर डांस परफॉर्मांस दी। उसके बाद वी. ओ. डी  गु्रप  दीपिका शर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, वंदना सोनी, शोभा गुप्ता, रिलि गुप्ता, आरती सोनी, सारिका सोनी, गीता पाठक मनीषा गौतम, दीपाली गुप्ता ने भी अपना बहुत जोरदार डांस परफोर्मांस दिया। फिर हरियाली क्वीन का रिजल्ट बताया गया जिसमें 30-45 वर्ग मे रनरअप स्वाति पाठक और विनर नम्रता सोनी रही, 45 से अधिक वर्ष मे  गौरी साहू रनरअप और विनर ममता गर्ग रही। दीपिका शर्मा के द्वारा सबको फ्रेंडशिप बैंड बांधा गया साथ ही हम लोगों ने मित्रता दिवस भी मनाया। प्रोग्राम में आराधना जैन, लक्ष्मी दीक्षित, आशा दीक्षित, मेधा गुप्ता, मीना शुक्ला, राधा साहू, संध्या कस्तवार ,आशा दीक्षित, वानी गट्टानी , आरती मिश्रा, गीता मालिक, अर्चना जैसवाल, प्रेमलता सोनी, भारती सोनी ,सुनीता नायक ,माया सिंह ,ज्योति तिवारी, रंजना सिंघानिया, अंजना निषाद, आकांक्षा गौतम , माया सिंह कल्पना बडग़ैंया, सुमित्रा व सभी सहेलियों की उपस्थिति रही ।प्रोग्राम के अंत में  गु्रप की  डी. ए सुषमा गोस्वामी के द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया।