छतरपुर। टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना अंतर्गत ग्राम सहपुरा की रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे सल्फास का सेवन कर लिया। परिजनों को जानकारी लगने पर वह उसे इलाज के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना अंतर्गत ग्राम सहपुरा की रहने वाली प्रार्थना तनय भगवानदास राजपूत उम्र 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर रखी सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया। प्रार्थना जब घर में उल्टी कर रही थी तब परिजनों के पूछने पर उसने सल्फास का सेवन करने की बात कही। इसके बाद परिजन उसे पलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे छतरपुर के जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया।